Join WhatsApp Join Telegram
Photo of author


Share करें ..

News Category

बिज़नेस

1 फरवरी से बदल रहा पैसे ट्रांसफर करने का तरीका, अब इस तरीके से भी भेज सकेंगे ₹5 लाख

 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
 

आप इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से भुगतान करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। वास्तव में, आगामी फरवरी से IMPS से पैसे ट्रांसफर करने का नियम बदल जाएगा।

IMPS Money Transfer Rules : आप इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से भुगतान करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। वास्तव में, आगामी फरवरी से IMPS से पैसे ट्रांसफर करने का नियम बदल जाएगा। अब आप IMPS के जरिए 5 लाख रुपये तक बैंक खाते में भेज सकते हैं बिना किसी बेनिफिशियल को जोड़े। आसान शब्दों में, अब IMPS से पैसे भेजने के लिए लाभार्थी के अकाउंट नंबर और IFSC कोड की जरूरत नहीं होगी। अब आप बस लाभार्थी का मोबाइल नंबर और बैंक का नाम डालकर पैसे भेज सकेंगे। याद रखें कि IMPS के माध्यम से पैसे एक खाते से दूसरे खाते में भेजने के लिए पहले लाभार्थी का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड भरना पड़ता था।

IMPS money transfer rules

IMPS Money Transfer Rules : पिछले साल आया था सर्कुलर 

पिछले साल अक्टूबर महीने में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में 31 जनवरी 2024 तक सभी IMPS चैनलों पर मोबाइल नंबर + बैंक नाम के जरिए फंड ट्रांसफर शुरू करने और स्वीकार करने को कहा गया। सर्कुलर के मुताबिक बैंक, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग चैनलों पर भुगतानकर्ता/लाभार्थी के रूप में सफलतापूर्वक मान्य मोबाइल नंबर के अलावा बैंक नाम को जोड़ने का ऑप्शन देंगे। एनपीसीआई के मुताबिक लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जो नाम होगा, उसी के आधार पर वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। 

IMPS Money Transfer Rules : ये ध्यान रखना है जरूरी

जब भी आप IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर करने जा रहे हैं तो उससे पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहली बात कि जिस शख्स यानी लाभार्थी को पैसे भेजने हैं उसके नाम और मोबाइल नंबर को एक से ज्यादा बार कंफर्म कर लें। वेरिफाई होने के बाद ही पैसे भेजना सही रहेगा। इसके अलावा किसी अनजान व्यक्ति को अपने डेबिट कार्ड का विवरण (कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर) साझा न करें। अगर आपको किसी तरह का वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी है तो उसको साझा न करें। इसके अलावा अनजान नंबरों पर एसएमएस फॉरवर्ड न करें और अपना नेट/मोबाइल बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड साझा न करें।

 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
 
Photo of author

Share करें ..





यह भी पढ़ें :



यह खबरें भी पढ़ें :

12313 Next


Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Discover more from DailyKhabarBulletin.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading