Join WhatsApp Join Telegram
Photo of author


Share करें ..

News Category

बिज़नेस

Poonam Gupta Success Story : रद्दी का ढेर देख आया आइडिया! फिर हो गया कमाल, महिला ने खड़ी कर दी 800 करोड़ की कंपनी …

 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
 

Poonam Gupta Success Story :  महिला उद्योगपति पूनम गुप्ता दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने यहां के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक में ऑनर्स किया है. उन्होंने 2003 में 1 लाख रुपये से रद्दी पेपर खरीदने का बिजनेस शुरू किया था और आज उनकी कंपनी की वैल्यू 800 करोड़ रुपये है.

 

Poonam Gupta Success Story

Poonam Gupta Success Story

कहते हैं मेहनत, लगन और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है और बिजनेस सेक्टर में कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जहां छोटी सी शुरुआत से बुलंदियों पर पहुंचा गया है. कुछ ऐसी ही दिलचस्प कहानी है भारतीय मूल की उद्योगपति पूनम गुप्ता (Poonam Gupta Businesswoman) की, जिनके दिमाग में आए रद्दी खरीदने के आइडिया (Waste Paper Idea) ने ऐसा कमाल किया कि आज वे 800 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली कंपनी की मालकिन हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या था ये आइडिया और कैसे मिली इस बिजनेस में पूनम को सफलता?  

दिल्ली से पहुंची थीं स्कॉटलैंड महिला उद्योगपति पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने यहां के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक में ऑनर्स किया है. फिर एमबीए (MBA) करने के बाद उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें कहीं सफलता नहीं मिली. साल 2002 में उनकी शाही पुनीत गुप्ता से हो गई, जो स्कॉटलैंड में रहकर नौकरी करते थे. शादी के बाद पति के साथ पूनम भी स्टॉकलैंड चली गईं और वहां पर नौकरी तलाशने लगीं. लेकिन एक्सपीरियंस न होने के चलते उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच उनके दिमाग में एक आइडिया आया. 

Poonam Gupta Success Story : ऑफिसों में रद्दी के ढेर देख आया आइडिया

1 लाख से 800 करोड़ रुपये का सफर  साल 2003 में यानी 20 साल पहले पूनम गुप्ता ने सरकार द्वारा दी गई इस एक लाख रुपये की मदद से PG Paper नाम से रद्दी को रिसाइकिल करने वाला अपना स्टार्टअप शुरू किया. रद्दी पेपर खरीदने और उसे अपनी कंपनी में रिकाइक्लिंग के जरिए बेहतर क्वालिटी के नए पेपर में तब्दील करके सप्लाई करने का उनका ये आइडिया काम आया और इसके साथ ही उनका बिजनेस भी चल निकला. 20 साल के इस सफर में उन्हें लगातार सफलता मिलती गई और 1 लाख रुपये से शुरू हुई उनकी कंपनी आज 800 करोड़ रुपये की बन गई है. 

Poonam Gupta

दुनिया भर में फैला पूनम का कारोबार शुरुआती दौर में रद्दी खरीदने का पूनम गुप्ता का बिजनेस स्थानीय लेवल पर था और जब डिमांड बढ़ी तो उन्होंने पूरे स्कॉटलैंड में फैला दिया. इसके बाद भारतीय मूल की इस महिला उद्योगपति ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने रद्दा के कारोबार को यूरोप और अमेरिका तक फैला दिया. इन देशों की बड़ी-बड़ी कंपनियों से पीजी पेपर का कॉन्ट्रैक्ट है और यहां से पेपर स्क्रैप खरीद की जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल, PG Paper का कारोबार दुनिया के 60 देशों में फैला है. 

 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
 
Photo of author

Share करें ..





यह भी पढ़ें :



यह खबरें भी पढ़ें :

12313 Next


Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Discover more from DailyKhabarBulletin.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading