Join WhatsApp Join Telegram
Photo of author


Share करें ..

Realme GT Neo 6 SE Smartphone Design ने मचाई धूम, 100W चार्जर के साथ Amazing गेमिंग Experience दे रहा यूजर्स को, जानिए डिटेल्स …

Realme GT Neo 6 SE Smartphone
 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
 

Realme GT Neo 6 SE Smartphone : मार्केट में बढ़ रही स्मार्टफोन की डिमांड को देखते हुए मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है। मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी जल्द ही अपना एक और नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करेगी जो की आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में पेश किया जाएगा। रियलमी मोबाइल निर्माता कंपनी Realme GT Neo 6 SE Smartphone को जल्द ही बाजार में पेश कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इसके लीक हुई स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी।

Realme GT Neo 6 SE Smartphone

Realme GT Neo 6 SE Smartphone Launch Date

रियलमी मोबाइल निर्माता कंपनी द्वारा जल्द ही इस स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Realme द्वारा अभी इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। रियलमी मोबाइल निर्माता इस स्मार्टफोन को जुलाई 2024 तक मार्केट में पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन मार्केट में लीक हो गई है। इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम की चर्चा करेंगे।

Realme GT Neo 6 SE Smartphone

Realme GT Neo 6 SE Smartphone Design

रियलमी कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन की डिजाइन मार्केट में लीक कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इस नए स्मार्टफोन के डिजाइन Realme GT Neo 5 SE Smartphone Design से मिलती-जुलती होगी। इसमें आपको एलईडी फ्लैशलाइट के साथ में पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में देखने को मिल जायेंगे। इसी के साथ में इसके अंदर स्पेसिफिकेशन भी काफी बेहतर देखने को मिलेगी।

Realme GT Neo 6 SE Smartphone

Realme GT Neo 6 SE Smartphone Specification

Realme GT Neo 6 SE Specification
Display 8LTPO Amoled Display
Processor Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3
Battery & Charger 5500mAh & 100W
Price ₹30,000 ( Expected)

Realme GT Neo 6 SE Smartphone Display

Realme GT Neo 6 SE Smartphone

अगर रियलमी स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें डिस्प्ले भी काफी हद तक बेहतर देखने को मिलेगी। रियलमी अपने इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ग्राहकों के लिए इसमें 8LTPO वाली एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी। इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी देखने को मिल सकता है।

Realme GT Neo 6 SE Smartphone Processor

प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो यह स्मार्टफोन प्रोसेसर क्षमता में भी काफी बेहतर होने वाला है क्योंकि Realme GT Neo 6 SE खासकर गेमिंग यूजर्स के लिए भी सबसे शानदार विकल्प माना जा रहा है। इसलिए Realme का यह Realme GT Neo 6 SE Processor के मामले में काफी बेहतर होगा। इसमें कंपनी Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

Realme GT Neo 6 SE Smartphone Battery

रियलमी स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो लीक हुई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के अंदर कंपनी 100W के चार्जर के साथ में 5500mAh की बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। बताया जा रहा है कि Realme GT Neo 6 SE Battery के मामले में अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी बेहतर होगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी लगभग लगभग 25 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाएगी।

Realme GT Neo 6 SE Smartphone

Realme GT Neo 6 SE Smartphone Price

कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में रियलमी स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाला है कंपनी की तरफ से अभी इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अगर हम संभावित कीमत की बात करें तो Realme GT Neo 6 SE Price ₹30,000 के आसपास हो सकती है।

Realme GT Neo 5 SE Smartphone Specification

 

Specification Details
Processor Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 2
– Octa core (2.91 GHz, Single Core + 2.49 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core)
RAM 8 GB
Display – Size: 6.74 inches (17.12 cm)
– Type: AMOLED
– Resolution: 1240×2772 pixels (FHD+)
– Refresh Rate: 144 Hz
Rear Camera Triple Camera Setup
– 64 MP Wide Angle Primary Camera
– 8 MP Ultra-Wide Angle Camera
– 2 MP Camera
– LED Flash
– Video Recording: 4k @30fps
Front Camera – 16 MP Wide Angle Lens
– Video Recording: Full HD @30 fps
Battery – Capacity: 5500 mAh
– Charging: 100W Super Flash Charging
– Port: USB Type-C

 

यह भी पढ़ें :-

 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
 
Photo of author

Share करें ..





यह भी पढ़ें :



यह खबरें भी पढ़ें :

12313 Next


You cannot copy content of this page

Discover more from DailyKhabarBulletin.com

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading